CNE REPORTER, अल्मोड़ा (पेटशाल): “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको” के ओजस्वी आह्वान के साथ स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय, पेटशाल में विवेकानंद की 163वीं जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके आदर्शों को राष्ट्र निर्माण की कुंजी बताया।

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने किया दीप प्रज्वलन
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, जिला प्रचारक राजेंद्र जोशी और विशिष्ट अतिथि, रेड क्रॉस अध्यक्ष आशीष वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। चिकित्सालय के प्रबंधक हरीश जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ‘नर सेवा, नारायण सेवा’ के ध्येय के साथ प्रदेश भर में 16 चिकित्सालय ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएँ दे रहे हैं।
युवाओं को नशे से दूर रहने और राष्ट्र रक्षा का आह्वान
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने युवाओं को नई दिशा देने पर जोर दिया:
- आशीष वर्मा (अध्यक्ष, रेड क्रॉस): उन्होंने युवाओं से नशे की प्रवृत्ति को त्यागकर स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “शक्ति ही जीवन है, और राष्ट्र को शक्तिशाली बनाना ही हमारा परम लक्ष्य होना चाहिए।”
- राजेंद्र जोशी (मुख्य अतिथि): उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि दुश्मन की हिम्मत न हो कि वह हमारी सीमाओं की ओर देख सके, इसके लिए युवाओं को शिक्षित, स्वस्थ और सशक्त होना होगा।
सेवा कार्यों की पहल: कंबल और राहत सामग्री का वितरण
जयंती के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से जनसेवा का कार्य भी किया गया। बमनस्वाल, नैनी, पेटशाल, पाटल देवी, दूधौला, खास खिलाड़ी और डूंगरी के गरीब परिवारों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए गए। साथ ही शिरड और डिगोली के परिवारों को डिनर सेट प्रदान किए गए।
डॉ. जे.सी. दुर्गापाल ने ग्रामीणों से कर्मठ बनने और निर्धन वर्ग की सहायता करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. शिवम मिश्रा ने चिकित्सालय द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों का विस्तृत विवरण साझा किया।
कार्यक्रम का संचालन हरीश जोशी एवं डॉ. जे.सी. दुर्गापाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक प्राधिकरण से दीपक कुमार पांडे, सेवानिवृत्त अध्यापक जमन सिंह, डॉ. प्रतिभा पाठक, अनूप साह, सतीश जोशी, सुनीता नेगी, आशा देवी, नरेंद्र सिंह, भुवन पेटशाली, कृष्ण चंद्र, मोहन भट्ट सहित रेड क्रॉस के पदाधिकारी और चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

