बागेश्वर: एलआईसी कर्मचारी की संदिग्ध मौत

✒️ पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: एलआइसी में कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध मौत हो गई है। परिजन उसे सुबह…

एलआईसी कर्मचारी की संदिग्ध मौत

✒️ पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: एलआइसी में कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध मौत हो गई है। परिजन उसे सुबह जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

नैनीताल जिले के ज्योलीकोटी निवासी 39 वर्षीय प्रेम प्रकाश रजवार पुत्र राजेंद्र सिंह रजवार स्थानीय एलआइसी कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत थे। वह नुमाइशखेत में किराए के मकान में रहते थे। बीते शनिवार की रात भोजन आदि करने के बाद वह सो गए। सुबह उनकी पत्नी ने उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठे। काफी हिलाने-डुलाने के बाद भी वह अचेत पड़े रहे। स्वजन आसपास के लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डा. गुंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना दी है। इधर, कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि स्वजन के अनुसार मृतक बीते रोज गिर गया था। उसे चोट आदि भी थी। बीते रात को भोजन आदि के बाद उसे दवाइयां भी दी गई। सुबह स्वजन अस्पताल ले गए। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंप दिया है। घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *