उत्तराखंड ब्रेकिंग : नव विवाहिता की संदिग्ध मौत, अचानक आई बेहोशी, निकल गये प्राण

सीएनई रिपोर्टर, लोहाघाट
अपनी सास के साथ लकड़ी काटने गई एक नव विवाहिता की अज्ञात परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अचानक उसके सिर में दर्द उठा और बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना लोहाघाट के बाराकोट ब्लाक के रैघांव की है। ग्रामीणों ने बताया कि गत दिवस 20 साल की चंद्रा देवी का नवंबर माह में योगेश सिंह अधिकारी से विवाह हुआ था, जो कि गाजियाबाद में नौकरी करता है। गत दिवस वह अपनी सास मुन्नी देवी के साथ गांव के निकट खेतों में लकड़ी लेने गई। घर लौटते वक्त बगौरा के पास उसके सिर में अचानक दर्द उठा और वह बेहोश होकर गिर गई। जिसके बाद उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नव विवाहिता की मौत की ख़बर से हर कोई हैरान है। उसे किसी किस्म की परेशानी भी नहीं थी। फिलहाल इस मामले में किसी ओर से कोई शिकायत पुलिस को दर्ज नहीं हुई है।