HomeHimachalDream11 से एक करोड़ रुपए जीत सुशील बना रातो रात करोड़पति

Dream11 से एक करोड़ रुपए जीत सुशील बना रातो रात करोड़पति

Sushil Kumar Became a Millionaire from Dream11 | Dream11 से इन दिनों कई युवा करोड़पति बन रहे है, ऐसा ही कुछ सुशील कुमार के साथ हुआ। जी हां पिछले डेढ़ वर्ष से Dream11 पर टीम बनाते आ रहे सुशील की किस्मत मंगलवार को चमक गई। उन्होंने ड्रीम इलेवन से एक करोड़ रूपए जीत लिए। टैक्स काट उनके खाते में 70 लाख रुपये आ गए हैं।

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के युवक सुशील कुमार ने Dream11 पर टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीते हैं। सुशील कुमार हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी में पिछले 15 वर्षों अपने परिवार के साथ किराए के कमरे में रहते आ रहे है। वह मूल रूप से झारखंड के रहने वाले है।

सुशील कुमार ने बताया कि, उनको ड्रीम इलेवन (Dream11) पर टीमें बनाने का शौक पिछले डेढ़ वर्ष से है। क्रिकेट प्रतियोगिताओं के होने वाले मैच को लेकर वह हर बार Dream11 – फैंटसी गेम पर टीम बनाते हैं।

21 मार्च मंगलवार को भी उन्होंने आरसीबी और मुबंई इंडियन (Royal Challengers Bangalore AND Mumbai Indians) के बीच खेले गए मैच पर 49 रुपये लगाकर टीम बनाई और उनकी टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। फिर क्या सुशील कुमार ने Dream11 से एक करोड़ रूपए जीत लिए। टैक्स की राशि काटने के बाद उनके खाते में 70 लाख रुपये आ गए हैं।

सुशील ने बताया कि, जिस समय उसने आरसीबी और मुबंई इंडियन के बीच टीम बनाई उस समय करीब 35 लाख अन्य लोगों ने भी टीमें बनाई थी। लेकिन उनकी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिसके चलते उन्हें पहला स्थान मिला। एक करोड़ रुपए की राशि जीतने पर सुशील के परिजनों में खुशी का माहौल हैं। सुशील ने कहा कि वह इस धनराशि से अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करेगा। सुशील का भाई विद्युत विभाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है।

ड्रीम इलेवन से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें….

नैनीताल जिले के गोपाल भट्ट बने करोड़पति, ड्रीम इलेवन में जीते 1 करोड़ रुपये

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments