सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
युवा स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित सरप्राइज बागेश्वर सुपर लीग-2021 ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता जारी है। आज पांचवें रोज मैच मां कालिका फेब्रिकेशन बनाम खोली एफ.सी. के मध्य खेला गया, जिसमें मां कालिका की टीम ने 4-1 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व डीआईजी और राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा, कि युवा खिलाड़ियों के लिए यह प्रतियोगिता एक अच्छा प्लेटफार्म है, वे स्वयं भी जनपद के विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन एवं युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु ट्रेनिंग कैंप लगाने जा रहे हैं, जिसका लाभ युवाओं से उठाने की अपील की। उन्होंने युवा स्पोर्ट्स सोसाइटी के इस सराहनीय प्रयास की सराहना भी की।विजेता टीम से हेमू परिहार ने तीन गोल व पंकज रावल ने एक गोल किया, मैच में निर्णायक की भूमिका दीपक गढ़िया, महेंद्र रावल, रजत साह ने निभाई।
आयोजन समिति के संयोजक धीरेन्द्र परिहार ने बताया, कि खिलाड़ियों में आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर भरपूर उत्साह व अनुशासन देखने को मिल रहा है, कोविड नियमों के अनुपालन में खेली जा रही इस प्रतियोगिता से विगत 2 वर्षों वंचित युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर सामने आ रही हैं, आयोजन के सफलतापूर्वक संचालन में सभी खेलप्रेमियों के सहयोग की अपेक्षा की गई है। इस दौरान दीपक मर्तोलिया, राहुल साह, जीवन जोशी, योगेश जोशी, अनुज साह, शुभम साह, यथार्थ साह, मयंक कार्की, जय कार्की आदि सोसाइटी के सदस्य उपस्थित रहे।