— जीवन में खेलों का महत्व अहम्—परिहार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विकासखंड ताड़ीखेत के ग्रामसभा सूरी में कई दिनों से चल रहे रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सूरी की टीम विजेता और गड़स्यारी की टीम उपविजेता रही। भगवत सिंह परिहार मैन आफ दी मैच घोषित हुए। समापन में मुख्य अतिथि नवज्योति पब्लिक स्कूल सूरी के प्रबंधक तारा सिंह परिहार ने खेलों का महत्व युवा खिलाड़ियों को समझाया।
मालूम हो कि टूर्नामेंट गत 26 जनवरी से शुरू हुआ, जिसमें कुल 27 टीमों ने हिस्सा लिया, मगर फाइनल में ग्राम सभा सूरी व गड़स्यारी की टीमें पहुंची। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर सूरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 10 विकेट खोकर 117 रनों का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम के सामने रखा। इसके जवाब में खेलते हुए गड़स्यारी की टीम ने 15 ओवरों में मात्र 83 रन बनाकर आल आउट हो गई। सूरी के खिलाड़ी भगवत सिंह परिहार को मैन आफ दी मैच घोषित हुए। इनके अलावा किंग क्लब पडयूला के देवेंद्र कुमार को प्लेयर आफ दी टूर्नामेंट और सूरी की टीम से जीवन, भगवत व विजय बेस्ट स्कोरर रहे। विजेता व उप विजेता टीमों को ट्राफी व नगद पुरस्कार प्रदान करने के साथ टूर्नामेंट संपन्न हआ।
समापन मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नवज्योति पब्लिक स्कूल सूरी के प्रबंधक तारा सिंह परिहार ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों से कहा कि खेलों की अनुशासन के साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने पढ़ाई के साथ ही खेलों में आगे आने का आह्वान किया और कहा कि किसी भी खेल में खेल भावना बनी रहनी चाहिए। श्री परिहार के साथ ही अन्य अतिथि भाजपा के मंडल महामंत्री भूपाल सिंह भाजपा मंडल महामंत्री व पूर्व अध्यापक पान सिंह आदि ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की।