HomeUttarakhandAlmoraBreaking: अल्मोड़ा—बागेश्वर जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल, 39 पहुंचे...

Breaking: अल्मोड़ा—बागेश्वर जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल, 39 पहुंचे एक्टिव केस, मुख्य सचिव ने जिलों को किया सतर्क, एसएसपी ने दिए सख्ती के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोविड—19 के नये वैरिएंट ‘ओ​मिक्रोन’ के बढ़ते संक्रमण अब चिंता का विषय बनने लगा है। आज अल्मोड़ा व बागेश्वर जिलों में कोविड पॉजिटिव केसों की संख्या में अचानक उछाल आया है। दोनों जिलों में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर कुल 39 पहुंच गई है। इधर एसएसपी अल्मोड़ा ने कोविड नियमों को तोड़ने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्य सचिव एसएस संधू ने आज ​वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलाधिकारियों से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। (आगे पढ़ें)

अल्मोड़ा: जनपद में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में अब इजाफा होने लगा है। आज अचानक जिले में कोरोना संक्रमण के 15 नये केस प्रकाश में आए हैं। इनमें से 01 मामला ताकुला एवं 14 मामले हवालबाग ब्लाक के हैं। अब जिले में को​रोना के एक्टिव केसों की संख्या 25 हो गई है।
बागेश्वर। मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ. सुनीता टम्टा से मिली जानकारी के मुताबित आज बागेश्वर जनपद में कोरोना संक्रमण के 06 नये केस आए हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 14 है। सीएमओ के अनुसार आज जांच के लिए 320 सैंपल भेजे गयें हैं।
मुख्य सचिव ने किया सतर्क(आगे पढ़ें)

राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर गुरूवार को मुख्य सचिव एसएस संधू ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की और कोरोना नियंत्रण के सम्बन्ध में आवश्य दिशा निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि वर्तमान में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अगले 45 दिन कोरोना संक्रमण की दृष्टि से बहुत ही संवेदनशील हैं। उन्होंने सभी जिलों में कोरोना की रोकथाम के लिए हर स्तर पर समुचित व्यवस्थाएं के साथ ही पूरी तैयारियाॅ सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी जिला स्तर पर प्रत्येक दिन कोविड की समीक्षा करें और जरूरत के मुताबिक मेडिकल सुविधाओं का इंतजाम समय पर पूरा कर लिया जाय। मेडिकल स्टाफ विशेषकर टेक्नीशियन की तैनाती तत्काल कर ली जाय।
एसएसपी ने दिए सख्ती के निर्देश (आगे पढ़ें)

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टीसी ने संक्रमण के बढ़ते देख आज जनपद के सभी पुलिस उपाधीक्षकों/थाना/चौकी प्रभारियों तथा प्रभारी यातायात के साथ वर्चुअल गोष्ठी की। जिसमें कोरोना से बचाव के लिए ये निर्देश दिए—
1- अपने अपने क्षेत्रों के भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा मोहल्लों में संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता लाई जाए।
2- मॉल, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, पार्क, टैक्सी व बस स्टेण्ड एवं अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर मास्क, सैनिटाईजर एवं सामाजिक दूरी का पालन करवाया जाय।
3- बिना मास्क घूमने वालों को जागरूक करने के साथ ही कार्यवाही की जाय।
4- रात्रि कर्फ्यू का निर्धारित समयावधि में अनिवार्य रूप से पालन करवाया जाय।
5- वाहनों में यात्रा करते के दौरान सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य कराया जाए।
6— नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड 19 संशोधन नियमावली के तहत कार्यवाही की जाय।
—————————

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub