पिछले कुछ समय से सम्पूर्ण जगत इम्यूनिटी की खोज में नए-नए नुस्ख़े अपनाने पर मजबूर है। इसी शृंखला में अब बच्चों की इम्यूनिटी का भी विचार जुड़ गया है, जिससे बच्चों के माता-पिता अधिक चिंता में है। बच्चों के खान-पान तथा दिनचर्या को सुधार कर, तथा आयुर्वेद में वर्णित कुछ जड़ी-बूटी कल्पनाओं के उपयोग से, बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता/इम्यूनिटी को बढ़ाना सम्भव है। ऐसे ही एक जड़ी-बूटी कल्पना को बाल घुट्टी कहा जाता है।
बाल घुट्टी, आयुर्वेद की 20 चमत्कारिक जड़ी-बूटियों के मिश्रण से निर्मित वह कल्पना है, जो कि एक महीने की उम्र से लेकर दो साल तक के बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में बहुत की अच्छा कार्य करती है। आप भी अगर अपने छोटे बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर चिंता में है, तो यह विडियो आपके लिए एक रामबाण की तरह लाभकारी हो सकती है।