सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस लगातार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चेकिंग अभियान चलाए हुए है। इसी के तहत आए दिन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों को सबक सिखा रही है, किंतु फिर भी कतिपय वाहन चालक यह अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में ऐसे ही अपराध में एक सूमो चालक व एक पिकप चालक गिरफ्तार हो गए हैं।
जिले के थाना द्वाराहाट अंतर्गत थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चली चेकिंग अभियान के दौरान चौखुटिया रोड पेट्रोल पम्प के पास टाटा सूमो संख्या UK 07TA 7342 को रोककर चेक किया, तो उसका चालक देवेन्द्र सिंह भण्डारी पुत्र बलवन्त सिंह निवासी खिमसर, तहसील गैरसैंण चमोली शराब के नशे में मिला। जिसे मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज कर लिया गया।
वहीं दूसरी तरफ चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक संतोष कुमार देवरानी ने घटगाड़ द्वाराहाट में पिकप संख्या UK 01A 0686 को चेक करने पर पाया कि उसका चालक नन्दन सिंह बिष्ट पुत्र प्रताप सिंह निवासी बनौलिया रानीखेत शराब के नशे में वाहन चला रहा है। उसे भी मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।