PithoragarhTop StoriesUttarakhand

उत्तराखंड के सुमित भट्ट का CDS में चयन, देशभर में हासिल की दूसरी रैंक

Sumit Bhatt of Uttarakhand selected in CDS| उत्तराखंड के युवा किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। पिथौरागढ़ जिले के सुमित भट्ट का चयन सीडीएस में हुआ है, उन्होंने देशभर में दूसरा स्थान हासिल करते हुए उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

सुमित भट्ट (Sumit Bhatt) मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के खतेड़ा गांव निवासी है। सुमित के पिता बसंत बल्लभ भट्ट का निधन काफी समय पहले हो चुका है। वो एक पूर्व सैनिक थे। परिवार की इस विषम परिस्थितियों से जूझते हुए देशभर में दूसरी रैंक हासिल करने वाले सुमित का लालन पालन उनकी मां दीपा भट्ट ने किया। सुमित की मां दीपा सेना की आशा किरण में कार्यरत हैं। Sumit ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी पिथौरागढ़ से उत्तीर्ण की है।

Click To Read – 06 साल बाद पूरी हुई तलाश, कैमरे में कैद हुए यह दुर्लभ जीवन

सुमित न सिर्फ सीडीएस में चयनित हुए हैं बल्कि उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर सेकेंड रैंक (Second Rank) भी हासिल की है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। सुमित ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और शिक्षकों को दिया। सुमित ने वर्ष 2022 में सीडीएस की परीक्षा दी थी।

हल्द्वानी की अदिति को दीजिए बधाई, पंतनगर विवि में मिलेगा वीसी गोल्ड मेडल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती