सीएनई रिपोर्टर
परिवार संग नैनीताल घूमने आये एक पूर्व आईएएस अधिकारी की मौत हो गई है। वह यहां पुलिस लाइन में ठहरे थे, अचानक ही बेहोश होकर गिर गये। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुड़गांव निवासी पूर्व आईएएस अधिकारी 69 वर्षीय कृष्णा लाल अपने परिवार सहित गत 16 जून को नैनीताल घूमने आए थे। वह नैनीताल में पुलिस लाइन गेस्ट हाउस में रूके थे। आज सोमवार सुबह उनका परिवार वापस गुड़गांव जाने की तैयारी कर ही रहा था कि अचानक केपी लाल बेहोश हो गए।
जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने आकर मामले की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समझा जा रहा है कि उनकी मौत हृदयघात से हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के पूर्व निजी सचिव रह चुके हैं।
अन्य खबरें
जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकवादी ढेर
प्रेमिका के घर में घुसकर बोला प्रेमी – “न मैं जिंदा रहूंगा न तू बचेगी अब”, बोलकर मार दी गोली