HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: असों में विद्यार्थियों ने लिया आपदा खोज—बचाव प्रशिक्षण

बागेश्वर: असों में विद्यार्थियों ने लिया आपदा खोज—बचाव प्रशिक्षण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय इंटर कालेज असाें में आपदा खोज बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण का लाभ प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि आपदा प्रबंधन खोज एवं बचाव की जानकारी प्रत्येक ग्रामीण को होनी जरूरी है। जिला भूकंप और भूस्खलन की दृष्टि से जोन पांच में आता है। प्राकृतिक आपदाएं समय-समय पर लोगों को जख्म देती हैं। नुकसान को कम करने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण लाभप्रद हो सकते हैं। इस दौरान विद्यार्थियों को आपदा से पूर्व, दौरान और बाद में बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया गया। भूकंप, बाढ़, बादल फटना, त्वरित बाढ़, आग बुझाने के तरीके, इंप्रोवाइज इस्ट्रेचर बनाना सीखाया गया। उन्हें प्राथमिक उपचार और खोजबचाव के उपकरणों की जानकारी दी गई। विद्यार्थी गांव और अपने आसपास रहने वाले लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub