— राजकीय इंटर कालेज असों में लगा प्रशिक्षण शिविर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट तहसील अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज असों में छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए गए। उन्हें आपदा से राहत, बचाव और प्राथमिक उपचार की विधि भी समझाई गई। विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण शिविर में बढ़चढ़कर भागीदारी की।
कपकोट में तैनात एसडीआरएफ की टीम ने विद्यालय में आपदा प्रबंधन के तहत प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। जिसमें 350 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि कपकोट भूकंप और भूस्खलन की दृष्टि से जोन पांच में आता है। प्राकृतिक आपदाओं को कम किया जा सकता है। जिसके लिए यह प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने छात्र-छात्राओं को आपदा के दौरान क्या करें, क्या न करें, राहत बचाव के तरीके सीखाए। इसके अलावा प्राथमिक उपचार, सीपीआर, स्ट्रेचर बनाना, विकिक्ट मूविंग, लिफ्टिंग, रेस्क्यू और आपदा उपकरणों की जानकारी दी गई। छात्रों को एसडीआरएफ पेज को फालो करने के बारे में बताया और पुस्तिका का वितरण किया गया।