AlmoraUttarakhand
सोमेश्वर: महाविद्यालय में छ़ात्र—छात्राओं ने ली शपथ
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर में शिक्षक—कर्मचारियों और छात्र—छात्राओं ने कोविड—19 संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता बरतने की शपथ ली। उन्होंने मास्क पहनने, दो गज की दूरी के नियम का पालन करने, नियमित हाथ धोने, साफ सफाई में रहने और लोगों को जागरूक करने की शपथ ली। यह शपथ प्राचार्य प्रो. प्रवीन जैन ने दिलाई। कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा. सीपी वर्मा द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद, डा. कंचन, डा. राकेश पांडे, प्रो. संजू, डा. आंचल सती, डा. पुष्पा भट्ट, डा. प्राची टम्टा, डा. अर्चना जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल जलाल, पवन पांडे, विनोद मेहरा समेत कई छात्र—छात्राएं शामिल शामिल हुई।