Breaking NewsDehradunUttarakhand
देहरादून ब्रेकिंग : भारत बंद – कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह घंटाघर से गिरफ्तार

देहरादून। प्रदेश की राजधानी में भारत बन्द को समर्थन देते हुए घंटाघर पर जाम लगाने का प्रयास कर रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने हल्क बल प्रयोग करके घंटाघर पर जमा भीड़ को तितर बितर कर दिया है। एसपी सिटी श्वेता चौबे के नेतृत्व में पुलिस ने कॉंग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष प्रीतम सिंह व कार्यकर्ताओं की सांकेतिक गिरफ्तारी करते हुए घण्टाघर पर भीड़ पूरी तरह से हटवा दी है। रास्ता खुलवाने के साथ ही ट्रेफिक को भी सुचारू रूप से खुलवा दिया है। एसपी सिटी ने सभी मातहतों को निर्देश दिए है कि कही कोई जाम अभद्रता की कोई शिकायत न मिलने पाए।
सुनो कहानी में आज सुनें उत्तराखंड के उत्तरकाशी के कथाकार महाबीर रंवाल्टा की कहानी गंध, सुनकर न दहल जाएं तो कहिएगा