नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट आज बुधवार को जारी कर दिया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिये रिजल्ट की घोषणा की। इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 13 जुलाई सोमवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। जो छात्र- छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अपने स्कोर देख सकते हैं।
इसी के साथ रिजल्ट डिजीलॉकर और उमंग ऐप पर भी उपलब्ध होंगे। भारत सरकार डिजिटल शैक्षणिक दस्तावेजों के लिए एक नया डिजिटल ऐप लेकर आई है जिसका नाम डिजिलॉकर ऐप है। जैसे ही परिणाम जारी होंगे सीबीएसई तुरंत कक्षा 10वीं की मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और पास सर्टिफिकेट को इस ऐप पर अपलोड कर देगा। छात्र यहां से भी अपने परिणाम देख सकते हैं। बता दें, इसके लिए पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इससे के साथ उमंग ऐप पर भी 10वीं के नंबर देख सकते हैं।
इस साल 91.46% छात्र हुए पास हुए हैं। जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं। त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू तीन शीर्ष क्षेत्र हैं, जिनके छात्रों ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है। कोरोना वायरल के कारण इस साल बची हुई परीक्षा को रद्द कर दिया था। ऐसे में वैकल्पिक मूल्यांकन प्रणाली के आधार रिजल्ट जारी किया गया है। छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन मानदंड के आधार पर नंबर दिए गए हैं।
छात्र इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम
cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, examresults.in, indiaresults.com, results.gov.in