सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला मुख्यालय से लगे राजकीय जूनियर हाइस्कूल बिलौना में एक छात्र कोरोना पॉजिटिव निकला है। स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों को दी। सीईओ ने स्कूल को तीन दिन के लिए बंद रखने के निर्देश दिए।
सीईओ ने विद्यालय को सेनेटाइज करने के साथ पॉजिटिव छात्र के संपर्क में आए अन्य बच्चों की कोरोना जांच के निर्देश दिए हैं। कोरोना पॉजिटिव छात्र को होम आइसोलेशन में रख दिया है। सरकार के आदेश के बाद जिले में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय खुले। इसी बीच राजूहा बिलौना में एक हाईस्कूल का छात्र कोरोना पॉजिटिव निकला है। इससे एक बार विद्यालय में हड़कंप मंच गया।
स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी सीईओ पदमेंद्र सकलानी को दी। उन्होंने स्कूल को तीन दिन के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने बताया कि छात्र को कुछ दिनों से बुखार व जुकाम की शिकायत थी, जिस पर उसे कोविड टैस्ट कराने की सलाह दी गई थी। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने पॉजिटिव आए छात्र के संपर्क में आए अन्य छात्रों को भी कोरोना जांच की सलाह दी है।