उत्तराखंड ब्रेकिंग : सेल्फी लेते वक्त नदी में जा गिरा छात्र, मौत

CNE REPORTER यहां एक छात्र सेल्फी लेते वक्त अचानक पांव फिसलने से नदी में जा गिरा। युवक को पुलिस व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बाहर…

बालक नदी किनारे बने तालाब में डूबा



CNE REPORTER

यहां एक छात्र सेल्फी लेते वक्त अचानक पांव फिसलने से नदी में जा गिरा। युवक को पुलिस व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषत कर दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा उत्तरकाशी जनपद के जोशियाड़ा बैराज के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि जोशियाड़ा में किराए के आवस में रहने वाला डुंडा ब्लॉक के धनारी फोल्ड स्थित बमणगांव का निवासी मनीष उनियाल 15 साल पुत्र दुर्गा प्रसाद को बुखार आ गया था। जिस कारण वह दवा लेने उत्तरकाशी बाजार गया। लौटते वक्त जोशियाड़ा बैराज पर खड़े होकर वह सेल्फी लेने लगा।

इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नदी में जा गिरा। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने उसे नदी से बेहोशी की हालत में निकाला। जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मनीष उनियाल गणेश दत्त विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उत्तरकाशी का छात्र था।

यह भी पढ़े : Nainital High Court ने किए कई जजों के प्रमोशन और तबादले, देखें लिस्ट

यह भी पढ़े : KBC में अमिताभ के साथ नजर आएंगे हल्द्वानी के प्रशांत शर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *