सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’ ने नगर की मुख्य बाजार के थाना कोतवाली के निकट वाले गेट को बंद कराने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पालिका की सोची समझी चाल है और व्यापारी विरोधी निर्णय है।
श्री साह का आरोप है कि मोटी रकम लेकर इस गेट का स्वामित्व निजी हाथों में दिया गया है। उन्होंने कहा कि गेट खुले होने से व्यापारियों को सामान दुकान तक लाने में सुविधा हो रही थी और आपातकाल के वक्त किसी मरीज को अस्पताल लाने में सुविधा हो रही थी।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका के इस व्यापारी विरोधी निर्णय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी है कि यदि पालिका ने जल्द यह निर्णय वापस नहीं लिया और गेट नहीं खोला गया, तो व्यापारी हित में इसके लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी पालिका की होगी।