AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा न्यूज: किसान आंदोलन के समर्थन में धरना, केंद्र को कोसा, नये कृषि बिल वापस लेने की पुरजोर मांग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
किसान आंदोलन के समर्थन अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के आह्वान यहां गांधी पार्क मेंं धरना दिया और सभा की। वक्ताओं ने तीनों नये कृषि बिलों को वापस लेने की पुरजोर मांग की।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि आज किसानों के आंदोलन का 19 दिन हो गए हैं। लगातार उन्हें समर्थन भी मिल रहा है। आंदोलन के दौरान 15 किसानों ने शहादत दे दी है। इसके बावजूद केंद्र में बैठी मोदी सरकार द्वारा किसानों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि किसानों के हित में सरकार को तीनों नये कृषि कानून व बिजली बिल को वापस लेना होगा। सभा को दिनेश पांडे, आरपी जोशी, महेश चंद्र आर्य, योगेश कुमार व सुशील तिवारी आदि ने संबोधित किया।