हल्द्वानी। किसान बिल के विरोध में आज गौलापार के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय हल्द्वानी में धरना प्रदर्शन कर अपना ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है और सरकार किसानों की समस्याओं को देखते हुए कोई सार्थक कदम नहीं उठा रही है केंद्र की मोदी सरकार किसानों को कुचलने का प्रयास कर रही है और उनकी आवाज को दबाया जा रहा है, जबकि पिछले 19 दिनों से किसान आंदोलन चल रहा है लेकिन सरकार और किसानों के बीच हर दौर की वार्ता विफल होती जा रही है। लिहाजा सरकार को इस तरह कोई सार्थक कदम उठाने की जरूरत है और यदि सरकार ने कोई सार्थक कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस किसानों के समर्थन के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुरजोर आवाज में कहा कि किसानों की आवाज को कतई भी दबने नहीं दिया जाएगा और किसानों की लड़ाई लगातार जारी रहेगी।
हल्द्वानी : किसान बिल के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी। किसान बिल के विरोध में आज गौलापार के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय हल्द्वानी में धरना प्रदर्शन कर अपना ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का…