HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा : अस्पतालों में अव्यवस्था मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई— भदौरिया, डीएम...

अल्मोड़ा : अस्पतालों में अव्यवस्था मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई— भदौरिया, डीएम ने स्वास्थ्य महकमे की बैठक ली

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
होम आइसोलेशन किए गए लोगों की बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग एवं सर्विलांस किया जाए और नियमित उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए। यह निर्देश सोमवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में आयोजित स्वास्थ्य महकमे की बैठक में दिए। उन्होंने हिदायत दी कि यदि किसी अस्पताल से अव्यवस्था की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि तीनों अस्पताल बेस, जिला एवं महिला चिकित्सालय आपसी समन्वय से कार्य करें और मरीजों का बेहतर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी मरीज को एक—दूसरे अस्पताल रैफर नहीं किया जाय। अपरिहार्य कारणों से रैफर की स्थिति में तत्काल सम्बन्धित चिकित्सालय के सीएमस या पीएमएस से सम्पर्क करते हुए रैफर मरीज के स्वास्थ्य की सम्पूर्ण जानकारी एवं निगरानी की जाय। उन्होंने कहा कि कोरोना जाॅच सभी चिकित्सालयों में हो रही है। यदि कोई गम्भीर मरीज ईलाज हेतु अस्पताल में आते हैं, तो उनका कोरोना टैस्ट करते हुए ईलाज तत्काल शुरू किया जाय। उन्होंने कहा कि यदि किसी चिकित्सालय में कोई अति आवश्यक उपकरणों की आवश्यकता महसूस होती है, तो तत्काल क्रय कर लें।
जिलाधिकारी ने बेस चिकित्सालय स्थित कोविड केयर अस्पताल में विगत दिनों खाने की शिकायत व अन्य अव्यस्थाओं पर संज्ञान लेते हुए पीएमएस को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को अच्छा खाना मिले। साथ ही मरीजों के साथ ठीक से बर्ताव किया जाय। उन्होंने कहा कि स्पष्ट निर्देशों के बावजूद यदि किसी चिकित्सालय से अव्यस्था एवं ढिलाई की शिकायत प्राप्त होगी। तो सम्बन्धित के विरूद्व कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा. आरसी पंत, बेस चिकित्सालय डा. एचसी गड़कोटी, महिला चिकित्सालय डा. दीपक गब्र्याल, डा. केके पाण्डे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub