Almora News: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें निपटाने में कोताही पर होगी सख्त कार्रवाई

—डीएम वंदना के सीएम की घोषणाओं के कार्यों में तेजी लाने के निर्देशसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज नवीन कलेक्ट्रेट में विभागीय अधिकारियों की…

—डीएम वंदना के सीएम की घोषणाओं के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज नवीन कलेक्ट्रेट में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जिसमें कार्यों को यथासमय अंजाम देने के सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों के निस्तारण में कोताही बरतने पर सख्त कार्यवाही की हिदायद दी गई।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री की सभी घोषणाओं के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर के सभी कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि होने वाले कार्यों का फील्ड विजिट कर तथा स्टीमेट बनाकर टेंडर प्रक्रिया को करना सुनिश्चित करें।साथ ही आधे अधूरे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्सा, संस्कृति, सिंचाई, पर्यटन समेत सभी संबंधित विभागों को अपने—अपने स्तर के सभी कार्यों को यथासमय करने के सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर हुई शिकायतों की समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी लेवल वन व लेवल टू के अधिकारियों को अपने स्तर पर ही शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि उनके स्तर पर शिकायत का निस्तारण नहीं हो सकता हो, तो इसकी स्पष्ट कारण रिपोर्ट बनाकर अग्रेषित करें।

जिलाधिकारी ने एल—2 के अधिकारियों को विशेष सचेत रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एल—3 तथा एल—4 स्तर पर मामलों को जाने से पूर्व ही निस्तारित कर लिया जाए। इस दौरान उन्होंने एल—1 स्तर की शिकायतों का निपटान करने के लिए 15 दिनों की समयसीमा का पालन करने के निर्देश दिए। वर्तमान में लंबित शिकायतों को 30 दिन के अंदर शत प्रतिशत निस्तारित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कड़ी हिदायत भी दी कि यदि बिना किसी ठोस कारण या बिना कार्यवाही के शिकायत एल—3 तथा एल—4 स्तर पर पहुंची, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, मुख्य चिकित्साधिकारी आरसी पंत, मुख्यशिक्षा अधिकारी, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान समेत समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *