— अल्मोड़ा छात्रसंघ चुनाव संबंधी तैयारियों में जुटा पुलिस व कालेज प्रशासन
— कालेज प्रशासन, पुलिस व छात्र प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक हुई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा छात्रसंघ चुनाव की तिथि करीब आते ही एसएसजे परिसर प्रशासन व पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। आज कालेज प्रशासन, पुलिस प्रशासन व छात्र प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और व्यवस्थाओं पर मंथन हुआ। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने छात्रों से चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने की अपील की। साथ ही हिदायत दी कि चुनाव के दौरान व्यवधान डालने की कोशिश की, तो कठोर कार्यवाही होगी।
आगामी 24 दिसंबर को होने वाले अल्मोड़ा छात्रसंघ के चुनाव को लेकर आज सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में अधिष्ठाता छात्र कल्याण, कुलानुशासक, पुलिस प्रशासन व छात्र प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक आहूत की गई। जिसमें अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में जो लिंगदोह समिति की शिफारिशों के आधार पर बनाए गए नियम इस चुनाव में लागू रहेंगे, जिनका परिपालन कराया जाएगा। उन्होंने छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा।
बैठक में सीओ विमल प्रसाद ने कहा कि चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी युवा अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने में सहयोग करें। वहीं कोतवाल राजेश कुमार ने भी छात्रसंघ चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील छात्र प्रतिनिधियों से की। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि सभी छात्र अनुशासन के दायरे में रहकर कार्य करें, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में शिक्षकों के साथ ही छात्रसंघ चुनाव के संभावित प्रत्याशी, सीओ विमल प्रसाद एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी, एसआई कृष्ण कुमार व कोतवाल राजेश कुमार शामिल रहे।
सुरक्षा के लिहाज से लिया जायजा
आज पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद, निरीक्षक अभिसूचना कमल कुमार पाठक व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश कुमार यादव ने छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोडा में कालेज प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ परिसर का जायजा लिया। यह जायजा छात्रसंघ चुनाव के लिए की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के लिए था। उन्होंने मतदान स्थल का भी जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ कालेज प्रबंधन के प्रो. मुकेश सामन्त, प्रो. इला शाह भी मौजूद रहीं।