✍🏿 होली पर्व सौहार्द व शांतिपूर्वक मनाएं: एसएसपी
✍🏿 सुरक्षा के इंतजामों के साथ ही लगातार चौकसी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: होली पर्व को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के चौकस इंतजाम किए हैं। चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही कंट्रोल रुम से मॉनिटरिंग हो रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि अराजकता फैलाई और हुड़दंग मचाया, तो सख्त कार्रवाई होगी।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने मातहतों को सख्त निर्देश दिए हैं कि होली पर्व तथा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सतर्कता से कार्य करें और सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जाएं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करते हुए जनपद के एंट्री प्वाइंटो पर वाहनों की सघन चेकिंग की जाए और संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। इसके अलावा सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गश्त, चीता मोबाईल, पिकेट व बैरिकेट्स आदि ड्यूटियां लगाकर होली पर्व, आगामी त्यौहारों व आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएं। इन्हीं निर्देशों के चलते अल्मोड़ा शहर में सुव्यवस्थित यातायात के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकस इंतजाम किए हैं।
कंट्रोल रुम से मानिटरिंग
इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा पुलिस कन्ट्रोल रुम से अल्मोड़ा शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों के जरिये लगातार माँनीटरिंग की जा रही है। जहां से संदिग्ध व्यक्तियों, अराजक तत्वों व हुड़दंगियों पर सतर्क नजर रखी जा रही है। पुलिस ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा होली पर्व पर अराजकता, हुड़दंग कर शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित की जाती है तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सोशल मीडिया पर भी नजर
होली पर्व व आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की सतर्क मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर, अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
एसएसपी की जनता से अपील
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने जनता से अपील की है कि रंगों के पावन पर्व होली को सौहार्द और शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं। यह भी ध्यान दिलाया है कि वर्तमान में पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसका पालन करें। उन्होंने कहा कि हुड़दंग व अराजकता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।