हल्द्वानी न्यूज़ : 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू
हल्द्वानी। सफाई कर्मचारियों ने ठेका प्रथा को समाप्त करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अब चरणबद्ध आंदोलन की शुरूआत कर दी है। इसके साथ ही आज (शनिवार) से अधिकार यात्रा शुरू कर दी है। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले शुरू हुई अधिकार यात्रा को संघ के संस्थापक बांके लाल बिहारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
16 दिन तक चलने वाली यात्रा पूरे प्रदेश में घूमने के बाद 25 अप्रैल को हल्द्वानी पहुंचकर संपन्न होगी। वक्ताओं ने कहा कि अधिकार यात्रा कर्मचारियों को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करने के साथ सरकार को चेताने का काम करेगी। यदि सरकार इसके बाद भी नहीं जागी तो सीएम आवास पर कूच किया जाएगा।
उन्होंने निकाय व सभी विभागों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को नियमित करने, एक हजार की आबादी पर पांच कर्मचारियों की नियुक्ति करने, पर्यावरण पर्यवेक्षक, सफाई निरीक्षक पदों पर पदोन्नति का लाभ देने, मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी देने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, जीवन व स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने, राज्य कर्मचारियों की तर्ज पर भत्ते देने, आवंटित आवासों का मालिकाना हक देने, भूमिहीन वाल्मीकि समाज के लोगों का स्थायी निवास, जाति प्रमाण पत्रा बनाये जाने, मृतक आश्रितों को मृतक आश्रित नियमावली 1974 के तहत नियुक्ति मिलने और पर्यावरण मित्रा को सफाई सैनिक नाम दिए जाने की मांग की है।
इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह, महासचिव राजपाल पंवार, अजय सौदा, चैधरी अमरदीप, जितेंद्र, विजय पाल, अमित कुमार, जयप्रकाश, रामू भारती, रवि चिंडालिया, अशोक चैधरी, मुकेश, विशाल, रोहित, आशीष आदि मौजूद रहे।