— धरने पर 66वें दिन भी अडिग रहे
— एएमए ने सदन की बैठक की जानकारी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत सदस्यों का वित्तीय अनियमितताओं एवं विकास योजना को मिली धनराशि के असमान वितरण के खिलाफ चलाया जा रहा आंदोलन आज 66वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने मांगो के समाधान नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। इधर प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी ने वार्ता कर आगामी 18 सितम्बर को सदन की बैठक तय होने की जानकारी दी।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में 9 जिला पंचायत सदस्यों का आंदोलन 66वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने कहा कि उनके आंदोलन को आज दो महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन शासन प्रशासन उनके आंदोलन की लगातार उपेक्षा कर रहा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपनी समस्याओं का लिखित रूप में ज्ञापन व जिला पंचायत में की गई मनमानी की शिकायत कई बार दे दी। लेकिन प्रशासन उनकी जायज मांगो पर भी ध्यान नही दे रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सदस्यों को विश्वास में किये बैगेर कार्य कर रही है। जिसका सदस्यों द्वारा विरोध किया गया, लेकिन उनके विरोध को दरकिनार किया जा रहा है, जबकि पंचायत एक्ट में साफ लिखा है कि बिना सदस्यों की सहमति से कोई कार्य नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत में अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं होंगी।इस मौके पर इंदिरा परिहार, रूपा कोरंगा, गोपा धपोला, रेखा आर्या, पूजा आर्या, वंदना ऐठानी, सुरेंद्र खेतवाल आदि मौजूद थे।
इधर प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी बसंत मेहता ने आन्दोलनरत सदस्यों से वार्ता कर आंदोलन समाप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी 18 सितंबर की सदन की बैठक आहूत की गई है। जिसमे सभी सदस्यों को आपस बैठकर समस्या का समाधान करना होगा। जिस पर सदस्यों ने विकास योजनाओं के बजट का समान बितरण का लिखित आश्वासन नही मिलता तब तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है।