HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी के बिष्ट उद्योग की मुहिम मात्र 15000 रूपए से शुरू करे...

हल्द्वानी के बिष्ट उद्योग की मुहिम मात्र 15000 रूपए से शुरू करे अपना व्यापार

हल्द्वानी। पहाड़ों से पलायन को कैसे रोका जाए इस दिशा में काम कर रही सरकार की योजनाओं के अलावा कुछ ऐसी भी संस्थाएं हैं। जो युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही हैं जिससे कि रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो और अपना रोजगार भी लोग कर सकें। जी हां इस दिशा में पिछले 8 साल से बिष्ट कैंडल एंड लाइट ट्रेडिंग कंपनी (बिष्ट उद्योग) कार्य कर रही है। बिष्ट उद्योग युवाओं को रोजगार देने के लिए ऐसा कार्य कर रही हैं जिससे गांव में महिलाओं की भी आमदनी हो सकें, जैसे गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन, इससे गोबर भी बिकेगा, गाय भी पाली जाएगी, जिससे पर्यावरण प्रदूषण को भी कम किया जा सकता है और पेड़ कटने बंद हो जाएंगे।

इसके साथ ही बिष्ट उद्योग के पास रुई बत्ती मशीन, अगरबत्ती मशीन, धूप बत्ती, पेपर दोना प्लेट मशीन, पेपर बैग मशीन, नोटबुक मशीन, सर्फ़ मशीन, साबुन की मशीन, कील बनाने वाली मशीन, कपूर बनाने वाली मशीन, वूलन बनाने वाली मशीन एवं टीन शटर बनाने वाली मशीनों के साथ-साथ कंपनी के पास सभी का कच्चा माल भी उपलब्ध है। कंपनी की सभी मशीनें प्रतिभावान इंजीनियरों की डिजाइनों द्वारा तैयार किया जाता है कंपनी अपनी सभी मशीनों के सेल्स एवं सर्विस को खुद ही ध्यान में रखती है जिसके लिए कंपनी ने अलग-अलग प्रतिभावान इंजीनियरों की टीम बनाई है जिससे कंपनी के किसी भी कस्टमर को सर्विस में समस्या उत्पन्न ना हो, कंपनी का ध्येय प्रत्येक कस्टमर को पूर्ण संतुष्टि प्रदान करता है एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने के साथ चाइना का बहिष्कार भी करना है।

प्रबंधक रमेश सिंह बिष्ट का कहना है कि यदि कोई भी मशीन ले जाता है तो कंपनी उसको कच्चा माल उपलब्ध कराती है साथ ही काम सिखाने वह मशीन चलाने की पूरी जानकारी देती हैं।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के सैकड़ों लोग कंपनी से सेवा ले रहे हैं, उनका कहना वैसे तो पूरे भारत में सेवा दे रहे हैं, लेकिन पहाड़ों में बेरोजगार युवाओं के पलायन रोकने के लिए एवं चाइना के माल का बहिष्कार करने के लिए एवं आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ पर्यावरण से संबंधित प्रदूषण ना हो, इसके लिए पेपर प्लास्टिक की जगह पेपर दोना, प्लेट, कप, ग्लास पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी ऑनलाइन ऑर्डर भी रिसीव करती है,

यदि किसी को स्वरोजगार से संबंधित जानकारी लेनी हो तो वह www.bishtudhyog.com पर जाकर प्राप्त कर सकता है अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे। मोबाइल 9639565309, 7617643577, 8979536621, 9917995494

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments