HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: गोल्डन कार्ड के लिए सेवारत कर्मचारियों के बराबर कटौती से...

ALMORA NEWS: गोल्डन कार्ड के लिए सेवारत कर्मचारियों के बराबर कटौती से भड़के पेंशनर्स, धरना दिया, सीएम को ज्ञापन भेजा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अटल आयुष्मान योजनान्तर्गत वर्तमान में बन रहे गोल्डन कार्ड के लिए पेंशन से मनमानी कटौती किए जाने के विरोध में यहां पेंशनरों ने धरना दिया। जिसमें सेवारत कर्मचारियों के बराबर कटौती करने को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। साथ ही तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया।
उत्तराखण्ड पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाईजेशन अल्मोड़ा के बैनर तले पेंशनर्स यहां चैघानपाटा में गांधी पार्क पर एकत्रित हुए। जहां गोल्डन कार्ड के लिये पेंशन से की जा रही कटौती का पुरजोर विरोध किया है। बाद में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमन्त्री को तीन सूत्रीय मांगपत्र प्रेषित किया गया। जिसमें गोल्डन कार्ड के लिए सेवारत कर्मचारियों की तुलना में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की आधी कटौती करने, ओपीडी व्यवस्था को कैशलैस करने तथा निजी अस्पतालों में ईलाज के देयकों को राजकीय चिकित्सालयों से प्रति हस्ताक्षरित कराने की व्यवस्था को समाप्त कर सीधे स्वास्थ प्राधिकरण को सौंपने की की मांग शामिल है। इस मौके पर पर्वतीय क्षेत्रों में आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक एवं यूनानी चिकित्सालयों को प्राधिकरण में सूचीबद्ध कराने की मांग की गई। धरने की अध्यक्षता गिरीश चन्द्र तिवारी व संचालन चन्द्रमणी भट्ट ने किया। यह धरना दोपहर 12 बजे से दो घंटे चला। जिसमें तमाम सेवानिवृत कर्मचारी शामिल हुए। धरने के दौरान हुई संभा को उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, कर्मचारी नेता धीरेन्द्र पाठक, पूरन लाल साह, गोकुल सिंह रावत, प्रताप सिंह सत्याल, श्याम सिंह रावत, आनन्दी वर्मा, बसन्त बल्लभ तिवारी, नवीन चन्द्र पाठक, संजय बिष्ट, युगल मठपाल, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, खलील अहमद, डा. जेसी दुर्गापाल, आनन्द सिंह ऐरी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, श्याम सिंह रावत आदि ने संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments