सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने सभी थाना—चौकियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। जिनके अनुपालन में सोमेश्वर पुलिस ने एक अभियान के तहत बगैर मॉस्क पहन घूम रहे व सामाजिक दूरी का अनुपालन नही करने वाले 53 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगाम करने वाले की भी ख़बर ली गई।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने पर 28 तथा सामाजिक दूरी का पालन ना करने पर 25 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 8100 रूपये का चालान किया गया। साथ ही जरूरतमंदो को मास्क वितरित किए गए। वहीं झुपुलचौड़ा के पास पूरन सिंह नयाल पुत्र रतन सिंह नयाल निवासी फल्टा ग्राम फल्टा सोमेश्वर को शराब के नशे में हुडदंग मचाने पर उक्त के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
बागेश्वर में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहा प्रधानाध्यापक बर्खास्त
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1233 नए मामले, तीन की मौत, 47 कंटेन्मेंट जोन
सावधान ! अब अपनी पहचान छुपाये घूम रहा कोरोना, जानिये क्या है नया स्ट्रेन ?
उत्तराखंड : देहरादून में लगा नाइट कर्फ्यू, गैरसैंण कमिश्नरी स्थगित, 1 से 12 तक स्कूल बंद
Almora News : गुलदार पकड़ने को तल्ला थपलिया में लगा पिंजड़ा, कई दिनों से हो रही आवाजाही