सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस के ‘इवनिंग स्टॉर्म’ के तहत चल रही औचक चेकिंग अभियान के तहत एसएसपी प्रदीप कुमार राय स्वयं पूरे नगर के भ्रमण पर पैदल निकल आए। दलबल के साथ बाजार—बाजार घूमे एसएसपी ने हर व्यवस्था का जायजा लिया।

एसएसपी प्रदीप कुमार राय आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना जगाने एवं अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त लोगों में पुलिस व कानून का भय पैदा करने के उद्देश्य से नगर के भ्रमण पर निकले। इस दौरान उन्होंने पैदल थाना बाजार, जौहरी बाजार, कचहरी बाजार, बन्सल गली, मछली गली, सब्जी मण्डी आदि का भ्रमण कर औचक जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों व व्यवसायियों से मुलाकात कर वार्तालाप की। नवांगत एसएसपी ने शहर की यातायात व्यवस्था की जायजा भी लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने-पिलाने वालों के विरूद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही भी की। एसएसपी ने कहा कि वे समय—समय पर औचक निरीक्षण करेंगे।