- डीआईजी एके शर्मा ने भी रक्तदान कर प्रेरणा दी
- जिला रेडक्रास सोसायटी बागेश्वर ने लगाया शिविर
सीएनई रिपोर्टर, ग्वालदम
डीआइजी एसएसबी एके शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है। प्रत्येक व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से जहाँ मनुष्य स्वस्थ्य रहता है, वहीं रक्तदान करने से किसी अन्य जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचा सकता है। श्री शर्मा एसएसबी परिसर ग्वालदम में जिला रेडक्रास सोसायटी बागेश्वर द्वारा आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में बोल रहे थे। इस शिविर में एसएसबी के डीआईजी समेत 100 जवानों व व्यापारियों ने खून दिया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ एसएसबी के डीआईजी एके शर्मा ने स्वयं रक्तदान कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। अगर हमारे रक्तदान करने से किसी व्यक्ति की जिंदगी बच जाती है, तो उससे बड़ा परोपकार कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ्य इंसान को साल में कम से कम 4 बार रक्तदान करना चाहिए। शिविर में एसएसबी के सेकेंड इन कमांडेंट डॉ. समित सुपाकर ने रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए जिला रेडक्रॉस समिति बागेश्वर, व्यापार संघ ग्वालदम एवं जिला चिकित्सालय बागेश्वर का आभार व्यक्त किया। रक्तदान शिविर में एसएसबी के जवानों व्यापार संघ पदाधिकारियों सहित 100 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में एसएसबी ग्वालदम, व्यापार मंडल ग्वालदम एवं काफल संस्था के सदस्यों ने सहयोग किया।
इस अवसर पर एसएसबी के सुनील कुमार, किशोर कुमार पाठक, रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह जगाती, उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण,सचिव आलोक पांडेय, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय , कन्हैया वर्मा, उमेश जोशी, प्रमोद जोशी, दलवीर बिष्ट,डॉ सावित्री तिवारी, स्टाफ नर्स रीना देवी, जुरार अहमद पुष्पा बिष्ट, योगेश धर्मसत्तु, महावीर कुंवर, काफल संस्था से दर्शना पाठक जोशी, भारत भूषण जोशी,व्यापार संघ के हरीश जोशी, अमित रावत, हरीश फर्स्वाण, आदि मौजूद थे।