सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर। जनपद बागेश्वर के सृजन की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। जिसके तहत खेल विभाग विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। नुमाइशखेत मैदान में आयोजित ओपन पुरुष 18 वर्ष आयु वर्ग की जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो गया है।
क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों के प्रति काफी संवेदनशील रही है। खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने खेल भावना से बेहतर प्रदर्शन करने को कहा।
बागेश्वर : 68वे दिन भी जारी रहा जिला पंचायत सदस्यों का आंदोलन, बोल- नहीं सुन रहा प्रशासन
पहला मैच नितेश ज्वैलर्स और सरप्राइज एफसी की टीम के मध्यम खेला गया। जिसमें नितेश ज्वैलर्स की टीम विजेता रही। जबकि दूसरा मैच ओल्ड एफसी और ज्वालादेवी एफसी के बीच हुआ। ज्वालादेवी ने अपना मैच जीता। इस दौरान खेल अधिकारी विनोद वल्दिया, डॉ. एजल पटेल आदि मौजूद थे।
हल्द्वानी : डिलीवरी के चंद मिनटों में महिला की मौत, अस्पताल में बवाल
बागेश्वर : कार्य बहिष्कार पर रहे पालिका कर्मी, 20 सितम्बर से बेमियादी हड़ताल