HomeUttarakhandNainitalप्रवक्ताओं—कार्मिकों की कमी से जूझ रहा अटल उत्कृष्ट राइंका ढोकाने

प्रवक्ताओं—कार्मिकों की कमी से जूझ रहा अटल उत्कृष्ट राइंका ढोकाने

चतुर्थ श्रेणी के तो पांच के पांच पद खाली

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ढोकाने (नैनीताल) में हिंदी, समाजशास्त्र, संस्कृ​त जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद रिक्त चल रहे हैं। एलटी में कला का पद भी रिक्त है। जिसके चलते अभिभावों में रोष व्याप्त है।

उल्लेखनीय है कि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने, नैनीताल जिले में स्थित एक प्रतिष्ठित सरकारी विद्यालय है। यह शिक्षा मंत्रालय, उत्तराखंड सरकार की “अटल उत्कृष्ट विद्यालय” योजना के तहत संचालित है, जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है।

उत्तर प्रदेश शासन काल में हुई थी स्थापना

उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1975 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई थी। इसकी स्थापना से पूर्व स्थानीय क्षेत्र के कुछ प्रतिष्ठित लोग अपने प्रयास से इस शैक्षणिक संस्था का संचालन करते आ रहे थे। अतएव विद्यालय का मूल स्थापना वर्ष 1961 माना जाता है। जिला नैनीताल के रामगढ़ ब्लॉक में अवस्थित यह विद्यालय सुयालबाड़ी का निकटवर्ती है।

शिक्षक—कार्मिकों का टोटा

312 छात्र संख्या वाले विद्यालय में वर्तमान में चार प्रवक्ताओं व दो शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पद रिक्त चल रहे हैं। यहां गणित, जीव विज्ञान और भूगोल में तो अतिथि शिक्षक नियुक्त हैं। लेकिन समाजशास्त्र, संस्कृत व हिंदी में प्रवक्ताओं का पद रिक्त चल रहा है। कला में भी सहायक अध्यापक एलटी का पद रिक्त है।

वहीं दूसरी ओर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के यहां तीन पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में एक ही कार्यरत है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पांच पदों में से यहां एक भी पद पर नियुक्ति नहीं हो पाई है। जिसके चलते प्रधानाचार्य व शिक्षकों को ही चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के कार्यों का भी संचालन करना पड़ता है।

अभिभावक संघ ने जतया रोष

विद्यालय में शिक्षक, चतुर्थ श्रेणी व अन्य कार्मिकों के पद रिक्त चलने पर अभिभावकों में तीव्र रोष हैं। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षकों की कमी का खामियाजा यहां अध्यनरत छात्र—छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। शासन व शिक्षा विभाग को शीघ्र ही यहां सभी खाली पदों को नवीन नियुक्तियों से भरना चाहिए। अभिभावक संघ के अध्यक्ष धीरज दानी ने मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments