📌 मातम में बदली शादी की खुशियां
सीएनई रिपोर्टर। मेरठ से रुड़की जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार डिवाडर से टकरा दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत देर शाम दिल्ली-हरिद्वार हाईवे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार जैसे ही मंगलौर गुड़ मंडी के पास देवबंद तिराहे पर पहुंची तो वह हाइवे पर बने डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, उधर घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों कार से बाहर निकाल कर 108 के माध्यम से एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दो और घायलों की मौत हो गई।
डॉक्टरों ने दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में चार शव रखवा दिये गये हैं। मृतकों में सूजल पुत्र सतीश निवासी अख्तियारपुर दौराला मेरठ, सोनू पुत्र मुकेश निवासी शाहपुर मेरठ, वंश पुत्र अमित निवासी अख्तियारपुर दौराला मेरठ शामिल हैं। वहीं चौथे मृतक की पहचान समाचार लिखने तक नहीं हो पाई थी। पुलिस के मुताबिक इस कार में उत्तर प्रदेश, मेरठ क्षेत्र के दौराला के लोग सवार थे और सभी लोग बाराती थे। बारात रुड़की के चंद्रपुरी मोहल्ले में जा रही थी। सभी बाराती अलग-अलग गाड़ियों में मेरठ से रुड़की जा रहे थे।