सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत डिग्री कालेज मैदान पर खो—खो का विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। जिसमें अंडर 14 तथा 17 के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। 15 चयनित खिलाड़ियों को सात दिनों तक तरासा जाएगा। यहां से उनका राज्य स्तर काे चयन हो सकेगा।
खेल निदेशालय के निर्देश पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान तथा खेल विभाग संयुक्त रूप से यह प्रतियोगिता करा रहा है। प्रभारी खेल अधिकारी किरन नेगी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को आगे बढ़ा रही है। जिसका लाभ खिलाड़ियों को मिल रहा है। बालक प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय तथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे। पदक प्राप्त कर राज्य तथा देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत तथा लगन के साथ सिखने को प्रेरित किया। इस अवसर पर राजेंद्र दफौटी, केदार सिंह कोरंगा, खोखो कोच पवन कुमार आदि उपस्थित थे।