रेलवे न्यूज़ : इस दिन से चलेगी अहमदाबाद-गोरखपुर व लखनऊ- अहमदाबाद के लिए विशेष ट्रेन

बरेली। रेलवे प्रशासन ने 09409/09410 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद द्विसाप्ताहिक एवं 09411/09412 अहमदाबाद-लखनऊ-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ियों का संचलन निम्नवत् किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी…


बरेली। रेलवे प्रशासन ने 09409/09410 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद द्विसाप्ताहिक एवं 09411/09412 अहमदाबाद-लखनऊ-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ियों का संचलन निम्नवत् किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

09409 अहमदाबाद-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 अप्रैल, 2021 से प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं शनिवार को अगले आदेश तक अहमदाबाद से 09.50 बजे प्रस्थान कर साबरमती बीजी से 10.08 बजे, महेसाना से 11.05 बजे, पालनपुर से 12.45 बजे, आबूरोड से 13.40 बजे, फालना से 14.53 बजे, अजमेर से 18.25 बजे, जयपुर से 21.05 बजे, गांधीनगर जेपीआर से 21.16 बजे, दौसा से 21.56 बजे, बांदीकुई से 22.35 बजे, भरतपुर से 23.52 बजे, दूसरे दिन अछनेरा से 00.30 बजे, मथुरा जं. से 02.05 बजे, हाथरस सिटी से 02.55 बजे, सिकन्दरा राव से 03.22 बजे, कासगंज से 04.02 बजे, गंजडुंडवारा से 04.29 बजे, फर्रूखाबाद से 05.48 बजे, कन्नौज से 06.56 बजे, कानपुर अनवरगंज से 08.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 09.05 बजे, लखनऊ से 11.15 बजे, बाराबंकी से 12.18 बजे, गोण्डा से 14.10 बजे, बस्ती से 15.20 बजे तथा खलीलाबाद से 15.44 बजे, छूटकर गोरखपुर 16.55 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 09410 गोरखपुर-अहमदाबाद द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 अप्रैल, 2021 से प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को अगले आदेश तक गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 05.40 बजे, बस्ती से 06.09 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.02 बजे, लखनऊ से 10.45 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 12.25 बजे, कानपुर अनवरगंज से 12.40 बजे, कन्नौज से 13.58 बजे, फर्रूखाबाद से 15.18 बजे, गंजडुंडवारा से 16.22 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, सिकन्दरा राव से 17.38 बजे, हाथरस सिटी से 18.08 बजे, मथुरा जं. 19.15 बजे, अछनेरा से 20.25 बजे, भरतपुर से 20.56 बजे, बांदीकुई से 23.22 बजे, दौसा से 23.45 बजे, दूसरे दिन गांधीनगर जेपीआर से 00.24 बजे, जयपुर से 00.55 बजे, अजमेर से 03.10 बजे, फालना से 05.35 बजे, आबूरोड से 07.05 बजे, पालनपुर से 08.10 बजे, महेसाना से 09.10 बजे तथा साबरमती बीजी से 10.14 बजे छूटकर अहमदाबाद 11.00 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाडी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी का 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।


Big Breaking, Almora : 7 दिन से लापता व्यक्ति का क्ष​त-विक्षत शव बरामद, इसी माह थी बिटिया की शादी, विवाह की खुशियां मातम में तब्दील

09411 अहमदाबाद-लखनऊ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 12 अप्रैल, 2021 से प्रत्येक सोमवार को अगले आदेश तक अहमदाबाद से 09.50 बजे प्रस्थान कर महेसाना से 11.05 बजे, पालनपुर से 12.45 बजे, आबूरोड से 13.40 बजे, पिंडवारा से 14.13 बजे, फालना से 14.53 बजे, रानी से 15.07 बजे, मारवाड से 16.00 बजे, ब्यावर से 17.03 बजे, अजमेर से 18.25 बजे, किशनगढ़ से 18.53 बजे, जयपुर से 21.05 बजे, गांधीनगर जेपीआर से 21.16 बजे, बांदीकुई से 22.35 बजे, भरतपुर से 23.52 बजे, दूसरे दिन अछनेरा से 00.30 बजे, मथुरा जं. से 02.05 बजे, मथुरा कैंट से 02.25 बजे, हाथरस सिटी से 03.00 बजे, कासगंज से 04.07 बजे, फर्रूखाबाद से 05.48 बजे, कन्नौज से 06.56 बजे, कानपुर अनवरगंज से 08.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 09.05 बजे, उन्नाव से 09.35 बजे छूटकर लखनऊ 10.40 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 09412 लखनऊ-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 अप्रैल, 2021 से प्रत्येक मंगलवार को अगले आदेश तक लखनऊ से 22.55 बजे प्रस्थान कर उन्नाव से 23.55 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 00.40 बजे, कानपुर अनवरगंज से 00.52 बजे, कन्नौज से 01.53 बजे, फर्रूखाबाद से 03.05 बजे, कासगंज से 04.45 बजे, हाथरस सिटी से 05.45 बजे, मथुरा कैंट से 06.55 बजे, मथुरा जं. 07.10 बजे, अछनेरा से 08.15 बजे, भरतपुर से 08.50 बजे, बांदीकुई से 11.32 बजे, गांधीनगर जेपीआर से 12.38 बजे, जयपुर से 13.30 बजे, किशनगढ़ से 14.53 बजे, अजमेर से 15.45 बजे, ब्यावर से 16.27 बजे, मारवाड़ से 17.55 बजे, रानी से 18.31 बजे, फालना से 18.46 बजे, पिंडवारा से 19.27 बजे, आबूरोड से 20.50 बजे, पालनपुर से 21.40 बजे तथा महेसाना से 22.44 बजे छूटकर तीसरे दिन अहमदाबाद 01.00 बजे पहुंचेगी।

बागेश्वर में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहा प्रधानाध्यापक बर्खास्त

इस विशेष गाडी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी को 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

दर्दनाक हादसा – हल्द्वानी से बागेश्वर जा रहा डम्पर रातीघाट में सौ मीटर गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत

….अवैध संबंधों में बाधा बने पति को लगा दिया ठिकाने, बोली कोरोना से हो गई मौत ! पत्नी व सगा भाई सहित 05 ​गिरफ्तार

सावधान ! अब अपनी पहचान छुपाये घूम रहा कोरोना, जानिये क्या है नया स्ट्रेन ?

हरिद्वार कुंभ 2021 : रेल परिवहन से कुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी, यहां होगा पंजीकरण

कोरोना की दूसरी पारी : 24 घंटे में 1 लाख 44 हजार 829 लोग संक्रमित, स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशित गिरी, सांसद ने तोड़ा दम, पूरा परिवार संक्रमित

Almora News : गुलदार ने गाय के बछड़े को बनाया निवाला, दहशत में लोग, देर रात सुनाई दे रही गुर्राने की आवाज़ें

उत्तराखंड : देहरादून में लगा नाइट कर्फ्यू, गैरसैंण कमिश्नरी स्थगित, 1 से 12 तक स्कूल बंद

Almora News : गुलदार पकड़ने को तल्ला थपलिया में लगा पिंजड़ा, कई दिनों से हो रही आवाजाही

Big Breaking, Almora : 7 दिन से लापता व्यक्ति का क्ष​त-विक्षत शव बरामद, इसी माह थी बिटिया की शादी, विवाह की खुशियां मातम में तब्दील


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *