HomeUttarakhandAlmoraअच्छी पहल: पुलिस परिवार के युवक—युवतियां सुनहरे भविष्य की तैयारी में जुटी,...

अच्छी पहल: पुलिस परिवार के युवक—युवतियां सुनहरे भविष्य की तैयारी में जुटी, पुलिस लाइन में लगा विशेष तैयारी कैंप और दी जा रही तालीम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के युवक—युवतियों के लिए उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से विशेष पहल की गई है। इनके लिए विशेष तैयारी कैंप लग चुका है। जिसमें युवक—युवतियों को सुनहरे भविष्य की तैयारी कराई जा रही है।

दरअसल, उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. अलकनन्दा अशोक ने प्रेरणा दी कि पुलिस परिवार के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए कुछ रचनात्मक गतिविधियां कराई जाएं, ताकि वे आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार हो सकें। इसी प्रेरणा से उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष हेमा बिष्ट ने पहल की और पुलिस परिवार के बच्चों के लिए ‘तैयारी कैंप’ शुरू कर डाले।

इसके लिए पुलिस विभाग में उप निरीक्षक एवं आरक्षी की भर्ती प्रतियोगिता के लिए विशेष तैयारी कैंप पुलिस लाइन में चलाया जा रहा है। पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा की विशेष तैयारी कराई जा रही है। कैंप में शामिल बच्चों को प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र पाठक व उनकी टीम द्वारा यह तैयारी कराई जा रही है।

शारीरिक दक्षता में योग्य बच्चों को इसके बाद लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। कैंप में पुलिस परिवार के युवक—युवतियों को सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रतिदिन प्रातः पुलिस लाईन अल्मोड़ा के ग्राउन्ड में शारीरिक परीक्षा मानक के अनुसार तैयारी कराई जा रही है। फिलहाल इस कैंप में 71 युवक—युवतियां हिस्सा ले रही हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments