हल्द्वानी। आज भवाली में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश शर्मा के नेतृत्व में निशुल्क मास्क का वितरण लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना वायरस से मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की गई तथा श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भवाली नगर अध्यक्ष रहमान तथा संचालन पूर्व जिला सचिव राज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि देश हित में जनता को कोरोना कि प्रति जागरूक होना ही पड़ेगा ताकि देश जल्द से जल्द इस संकट से उबर सके। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा निशुल्क मास्क का वितरण कर जनता को इस खतरनाक वायरस के खिलाफ जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए लॉकडाउन से जनता के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह महंगाई पर अंकुश लगाकर जनता को राहत प्रदान करने का काम करें। परंतु केंद्र व प्रदेश की सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है।
जिससे जनता के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कोरोना के बढ़ते हुए मामले को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को उधम सिंह नगर जिले की तरह नैनीताल जिले में भी अल्प समय का लॉकडाउन कर देना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता मोहन कांडपाल, सुरेश पांडे, मुकेश आर्या, विवेक कांडपाल, मुजीब उर रहमान, नदीम, भुवन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।