सोमेश्वरः सूपाकोट गांव गुलदार ने दर्जनभर मवेशी बनाए शिकार, आतंक से ग्रामीण दहशतजदा

सीएनई सहयोगी, सोमेश्वरसोमेश्वर तहसील अंतर्गत सूपाकोट गांव में गुलदार के आतंक से इनदिनों लोग दहशतजदा हैं। यह गुलदार अब तक दर्जनभर मवेशियों को अपना निवाला…

सीएनई सहयोगी, सोमेश्वर
सोमेश्वर तहसील अंतर्गत सूपाकोट गांव में गुलदार के आतंक से इनदिनों लोग दहशतजदा हैं। यह गुलदार अब तक दर्जनभर मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। आए दिन गांव में इसके विचरण से ग्रामीण खतरा महसूस कर रहे हैं। वहीं गुलदार द्वारा मवेशियों को शिकार बनाये जाने से ग्रामीण नुकसान उठा रहे हैं। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने आशंका जताई है कि गुलदार के गांव में विचरण से अप्रिय घटना का अंदेशा बना है। उन्होंने प्रभारी वनाधिकारी अल्मोड़ा से मांग की है कि गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए, ताकि अप्रिय घटना से बचा जा सके और ग्रामीणों को गुलदार के खौफ से छुटकारा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *