एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली बरी, 10 साल बाद आया फैसला

मुंबई | एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में CBI की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को सूरज पंचोली को बरी कर दिया। कोर्ट ने कहा, ‘आत्महत्या…

एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली बरी, 10 साल बाद आया फैसला

मुंबई | एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में CBI की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को सूरज पंचोली को बरी कर दिया। कोर्ट ने कहा, ‘आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप साबित नहीं हुए हैं। इसलिए बरी किया जाता है। सूरज पर एक्ट्रेस (Actress Jiah Khan) को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था। जिया ने 3 जून 2013 को मुंबई के अपने फ्लैट में सुसाइड किया था।

अब घटना के 10 साल बाद इस पर फैसला आया है। जिया की मां की शिकायत पर एक्टर और बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली (Actor Sooraj Pancholi) को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को जिया के घर से 6 पेज का सुसाइड नोट मिला था। इसके मुताबिक, जिया सूरज के साथ बिगड़े रिश्तों की वजह से काफी परेशान थीं। इसके बाद जिया की मां राबिया खान ने सूरज पंचोली पर केस दर्ज कराया था। सूरज, एक्टर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं।

सूरज की मां ने कहा- बेटा बेकसूर है, उसे न्याय मिलेगा

सूरज की मां और एक्ट्रेस जरीना वहाब ने कहा, ‘मैं बेटे के साथ कोर्ट में रहूंगी। ये 10 साल मेरे बेटे के लिए नर्क के समान रहा। जब कभी वो मेरी तरफ देखता है तो मैं उसका दर्द महसूस करती हूं। मुझे पता है कि वो बेकसूर है, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती। मुझे अभी भी ऊपर वाले पर पूरा भरोसा है।’

पहली ही फिल्म में बिग बी अपोजिट दिखीं थीं जिया

जिया खान ने अपनी डेब्यू फिल्म में ही अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का नाम निशब्द था। इसके बाद उन्होंने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी में काम किया। उनकी अंतिम फिल्म अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल थी। गजनी और हाउसफुल दोनों फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा कारोबार किया था।

उत्तराखंड : प्रेमी के साथ मिलकर 12वीं की छात्रा ने ट्यूशन टीचर के घर की चोरी, फ‍िर चले हरिद्वार घूमने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *