अल्मोड़ा : मीडिया कर्मी सोनू सिजवाली तथा पुलिस विभाग से कानि प्रकाश सिंह को मिला कोरोना वारियर्स आफ द डे का सम्मान

अल्मोड़ा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ऐसे पुलिस कार्मिक जो लाक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते…

अल्मोड़ा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ऐसे पुलिस कार्मिक जो लाक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन के साथ—साथ मानवता का भी धर्म निभा रहे हैं एवं ऐसे नागरिक जो लगातार जरूरतमंदो की सहायता के साथ ही पुलिस प्रशासन के कार्यों में भी सहयोग कर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्हें प्रतिदिन कोरोना वारियर्स आफ द डे से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कानि प्रकाश सिंह व पत्रकार सोनू सिजवाली को सम्मानित किया गया है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कानि 11 टीपी प्रकाश सिंह (यातायात पुलिस) लाॅकडाउन समयावधि में ध्याड़ी दन्या, गरूड़ाबाज में लगन एवं मेहनत से ड्यूटी में तैनात रहकर प्रवासियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा डीनापानी में क्वारेंन्टीन सेन्टर में कर्तव्य निष्ठता से लगातार सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी निभाई गयी। वहीं डीएस सिजवाली पुत्र जसवन्त सिंह सिजवाली निवासी धारानौला दैनिक भास्कर जिला प्रभारी द्वारा अपने दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से अन्य खबरों के साथ-साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जागरूकता सूचना प्रकाशित किये जाने के अतिरिक्त अल्मोड़ा पुलिस के मानवीय कार्यों एवं अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाई गयी विभिन्न पहलों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जिससे जरूरतमन्द लोग लाभान्वित हो सके। दोनों कोरोना योद्धाओं को आज सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *