हल्द्वानी। थोड़ी सी जमीन के लालच में हल्द्वानी के करायल गांव में एक बेटे ने अपनी मां का गला चाकू से रेत डाला। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है। उसके हवाले से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। उससे आगे की पूछताछ जारी है। घटना आज सुबह की है। पुलिस को सूचना दी गई कि करायल जौलासाल गांव में एक 66 वर्षीय महिला का शव कमरे के भीतर ही पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ शांतनु कुमार टीपी नगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को मृतका 66 वर्षीय हीरा देवी के बड़े बेटे रविंद्र सिंह साही ने बताया कि वह आज सुबह जब मार्निंग वाक से लौटा तो उसकी मां का खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा हुआ देख कर आस पौस के लोगों को घटना की जानकरी दी। उसने बताया कि उसकी मां की हत्या की गई है। इस पर पुलिस ने महिला के छोटे बेटे राहुल साही से पूछताछ शुरू की पहले तो उसने पुलिस को भटकाने का प्रयास किया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से उसके साथ पूछताछ शुरू की तो वह टूट पड़ा। उसने बताया कि जमीन की खातिर उसने अपनी मां का गला रेत दिया। उसके हवाले से पुलिस को हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हो गया। इस पर पुलिस उसे लेकर थाने ले आई और शव के पंचानामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : करायाल जौलासाल में बेटे ने ही गला रेत कर मार डाली मां, सनसनी
हल्द्वानी। थोड़ी सी जमीन के लालच में हल्द्वानी के करायल गांव में एक बेटे ने अपनी मां का गला चाकू से रेत डाला। पुलिस ने…