Someshwer News: आक्सीजन प्लांट लगाने और कोविड महामारी से अनाथ हुए बच्चों के भरण—पोषण की योजना के लिए राज्यमंत्री रेखा आर्या का आभार
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
भारतीय जनता पार्टी के सोमेश्वर मंडल के अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री एवं सोमेश्वर की विधायक रेखा आर्या द्वारा विधायक निधि से सोमेश्वर स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट एवं 25 ऑक्सीजन बेड के लिए 75 लाख रुपए स्वीकृत करने का स्वागत किया है और इसके लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया हैं। उन्होंने कहा है कि मंत्री के इस कदम से क्षेत्र में कोविड—19 महामारी से मुकाबला करने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने सरकार द्वारा लागू कोविड—19 महामारी से अपने माता—पिता को खो चुके अनाथ बच्चों के भरण—पोषण संबंधी योजना को बड़ा कदम बताया है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सब राज्यमंत्री रेखा आर्या की पहल पर हुआ है। जिससे अब कोविड महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों का वयस्क होने तक देखरेख और भरण पोषण सरकार करेगी और उनकी संपत्ति बेचने का अधिकारी किसी अन्य को नहीं मिलेगा। कार्यकर्ताओं ने चर्चा में कहा कि इसके लिए मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री से चर्चा की और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंजूरी दे दी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व राज्यमंत्री रेखा आर्या का आभार जताया हैं।
दिल्ली जीतेगी जंग : Corona infection की रफ्तार धीमी, पर फिर 31 मई तक बढ़ाया Lockdown
Big Breaking : अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिरी कार, एक की मौत, तीन घायल
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
CM Office तक पहुंची थप्पड़ की गूंज, तत्काल प्रभाव से हटाये गये चांटा मार कलेक्टर, देखिये वीडियो