सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरुकता अभियान के तहत थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में थाना पुलिस ने कोसी कस्बे में स्थानीय नागरिकों तथा उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह मेहता द्वारा ग्राम टाना के ग्रामीणों व वाहन चालकों को नशे के दुष्प्रभावों व इससे होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक नुकसान के सम्बन्ध जानकारी देते हुए जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने किसी भी प्रकार का नशा, शराब, तम्बाकू, बीड़ी—सिगरेट, चरस, गांजा, हेरोइन व स्मैक आदि का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी। साथ ही अपने अपने सगे सम्बन्धियों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों आदि को नशे से बचाने का संकल्प लिया।
नियम तोड़ने पर 93 लोगों का चालान
मोटर वाहन अधिनियम के तहत सोमेश्वर थाना पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 05 वाहन चालक का चालान किया। इनमें से 03 वाहन चालक से मौके पर 1500 रुपया संयोजन शुल्क वसूला गया जबकि दो वाहन चालकों का चालान न्यायालय प्रेषित किया गया। इसके अलावा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 88 लोगों के खिलाफ राज्य महामारी नियमावली के तहत कार्यवाही की गई और उनसे 11,600 रुपये जुर्माना वसूला गया।
Someshwar News: सोमेश्वर थाना पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, नियम तोड़ने पर किए 93 चालान
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरुकता अभियान के तहत थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में थाना पुलिस ने कोसी कस्बे में स्थानीय नागरिकों तथा…