बिग ब्रेकिंग, अल्मोड़ा : एसओजी टीम ने बरामद की 02 लाख की अवैध देशी शराब, एक तस्कर चढ़ा हत्थे, दूसरा फरार

अल्मोड़ा। पुलिस की एसओजी टीम ने यहां बाड़ेछीना के पास से दो वाहनों में छुपा कर ले जायी जा रही भारी मात्रा में अवैध देशी…




अल्मोड़ा। पुलिस की एसओजी टीम ने यहां बाड़ेछीना के पास से दो वाहनों में छुपा कर ले जायी जा रही भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की है। शराब की कीमत करीब 02 लाख रूपये आंकी गई है। एक तस्कर को पकड़ लिया गया है, जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी अल्मोड़ा ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के सख्त दिशा—निर्देश जारी किए हैं। जिनके अनुपालन में गत रात्रि प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी, कानि दीपक खनका, कानि दिनेश नगरकोटी द्वारा दन्या क्षेत्र में एक सूचना के आधार पर चैकिंग शुरू कर दी। इस दौरान राजस्व क्षेत्र बाड़ेछीना के पास स्कोडा वाहन संख्या- यूके- 01-2656 तथा मारूति वैन संख्या- यूपी-02डी-3946 का पीछा किया गया और दोनों वाहनों को कसान बैण्ड पर पकड़ लिया गया। जिसमें से 70 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई।
उक्त सम्बन्ध में प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद वाहनों का पीछा कर दोनों वाहनों को रोका गया, जिसमें से एक चालक मौके से फरार हो गया तथा दूसरा मारूति वैन चालक जीवन पुत्र घेशुराम निवासी कसान बैंड पोस्ट कनारीछीना अल्मोड़ा को पकड़ लिया गया। दोनों वाहनों में रखी गयी 70 पेटी अवैध देशी शराब (कीमत-लगभग दो लाख रूपये) बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि पूछताछ पर फरार व्यक्ति का नाम सूरज प्रसाद निवासी नौगांव अल्मोड़ा ज्ञात हुआ। चूंकि मामला राजस्व क्षेत्र होने के कारण दोनों वाहनों के साथ 70 पेटी अवैध देशी शराब सहित तस्कर जीवन कुमार को राजस्व उनि कुबेर सिंह मेहरा एवं आबकारी विभाग के राजेंद्र चौसाली को मौके पर बुलाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *