AlmoraUttarakhand
Almora News: समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री कल अल्मोड़ा आएंगे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड के समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, परिवहन, लघु एवं सूक्ष्म मध्यम उद्यम तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री चन्दन राम दास अल्मोड़ा जनपद के भ्रमण पर आ रहे हैं। मंत्री 8 अप्रैल 2022 यानी कल यहां पहुंचेंगे।
प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री चंदन राम दास 08 अप्रैल, 2022 की दोपहर 12:15 बजे भवाली से प्रस्थान कर अपराह्न 2:15 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुंचेंगे, जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके बाद मंत्री अपराह्न 03:15 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा से प्रस्थान कर शाम 4:15 बजे सोमेश्वर पहुंचेंगे। जहां स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद साढ़े 04 बजे बागेश्वर को प्रस्थान करेंगे।