AlmoraUttarakhand

स्थापना दिवसः दो सालों में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय ने अर्जित की कई उपलब्धियां

  • उत्कृष्ट कार्य करने पर विश्वविद्यालय के 06 लोग सम्मानित
  • झंडा रैली रही विशेष आकर्षण, कुलपति प्रो. भंडारी ने किया शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के मुख्यालय में आज विश्वविद्यालय का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह में वक्ताओं ने कहा कि दो वर्षों में विश्वद्यिालय ने प्रगति के पायदान पर कदम बढ़ाते हुए कई उपलब्धियां अर्जित की हैं। विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्थापना दिवस समारोह में 06 लोगों को सम्मानित किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि स्थापना से लेकर दो वर्षों में विश्वद्यिालय ने कई उपलब्धियां अर्जित की हैं। उन्होंने कहा कि हमने विश्वद्यिालय ने कर्मनिष्ठ होकर बेहतर से बेहतर काम किये हैं। नवीन शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्य किया है। सकारात्मक सोच के साथ हमने विश्वविद्यालय को ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करने में निष्ठा से कार्य किया है। उन्होंने कहा कि शोध एवं परीक्षा प्रभाग ने विश्वविद्यालय की छवि को बढ़ाने में अपना योगदान दिया है। प्रो. भंडारी ने कहा कि बोर्ड ऑफ स्टडीज, कार्य परिषद की बैठकें हो चुकी हैं और विश्वविद्यालय की कई समितियां बेहतर काम कर रही हैं। क्रीड़ा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर विवि ने काफी तरक्की की है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने अपनी संस्कृति व परम्पराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में हरेला पीठ व ग्रीन ऑडिट के जरिये सराहनीय कार्य किया है। वहीं आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम किए हैं। वोकेशनल पाठ्यक्रमों के संचालन के साथ ही कई अंतराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ शोध कार्यों को गति देने के लिए एमओयू किये हैं। इससे पहले कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने संचालन करते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर विस्तार से रिपोर्ट प्रस्तुत की।

शोध एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि कुलपति प्रो. भंडारी की दूरदृष्टि से आज यह विश्वविद्यालय अपना आकार ग्रहण कर चुका है। यहां शोध व परीक्षा तंत्र विकसित हो चुका है और विश्वविद्यालय एक जीवंत विश्वविद्यालय के रूप में बेहतर काम कर रहा है। साथ ही खुशी की बात यह है कि यह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनारों, वेबिनारों, गोष्ठियों, जनजागरूकता कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर श्रेष्ठ विश्ववद्यालयों में शुमार हो रहा है। उन्होंने स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने कहा कि विश्वविद्यालय की नींव को मजबूत बनाने में विश्वविद्यालय से जुड़े सभी लोगों का सहयोग मिला है।
इन्हें दिया गया सम्मान

स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वरिष्ठ शिक्षक प्रो. डीके भट्ट सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश सामंत, एनएसएस समन्वयक डॉ. ममता असवाल, मीडिया प्रभारी डॉ. ललित जोशी, वैयक्तिक सहायक विपिन जोशी व प्रधान सहायक त्रिलोक सिंह बिष्ट शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
समारोह में उपस्थिति

शोध एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी, कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रो. डीके भट्ट, डॉ. मुकेश सामंत, क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. भाष्कर चौधरी, डॉ. ममता असवाल, देवेंद्र पोखरिया, कैलाश छिमवाल, प्रकाश सती, त्रिलोक बिष्ट, एमएमपांडे, सुरेश खेतवाल, देवेंद्र पोखरिया, गोविंद मेर, विनीत कांडपाल समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल रहे।
झंडा रैली रही आकर्षण

इधर एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों को भारत का झंडा देकर हर घर झंडा की शुरुआत की। राष्ट्रीय कैडेट कोर 24वीं एवं 77वीं बटालियन, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों, परिसर के समस्त शिक्षकों, छात्रों ने मिलकर झंडा रैली निकाली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती