HomeBreaking Newsबड़ी खबर : …तो क्या इस बार नरेंद्र मोदी मन की बात...

बड़ी खबर : …तो क्या इस बार नरेंद्र मोदी मन की बात में करेंगे लॉक डाउन 5.0 का ऐलान

नई दिल्ली। लॉकडाउन 4.0 के समाप्त होने की तारीख नजदीक आने के साथ ही एक सवाल सबको परेशान कर रहा है कि क्या सरकार देश में पांचवां लॉकडाउन लागू करेगी। लॉकडाउन 5.0 का खाका अभी से तैयार किया जाने लगा है। हालांकि अभी सरकारी स्तर पर इस मामले में कोई भी मंत्री कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन 5.0 को का ऐलान प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में कर सकते हैं। लॉकडाउन के पांचवें चरण में कोरोना प्रभावित 11 शहरों को छोड़कर बाकी देश में छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है।
सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन का पांचवा चरण 11 शहरों पर केंद्रित होगा, जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता शामिल हैं। इन शहरों में 70 फीसदी से अधिक कोरोना केस हैं। इनमें से 5 शहरों अहमदाबाद, दिल्ली, पुणे, कोलकाता, मुंबई में तो आंकड़ा 60 फीसदी के इर्द गिर्द है।

सीएनई मीडिया हाउस के कैश प्राइज प्रतियोगिता घर बैठे जीतो का पांचवां सवाल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/


स़ूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन के पांचवें चरण में केंद्र की ओर से धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट दी जा सकती है, लेकिन नियम और शर्तें लागू रहेंगी। धार्मिक स्थल पर कोई भी मेला या महोत्सव मनाने की छूट नहीं होगी। साथ ही अधिक संख्या में लोग इकट्ठा नहीं होंगे। मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगा।
लॉकडाउन 5.0 के दौरान सिर्फ कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जोन में सैलून और जिम को खोलने की इजाजत दी जा सकती है। हालांकि, इस चरण में किसी स्कूल, कॉलेज-यूनिवर्सिटी को खोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। साथ ही माल और मल्टीप्लैक्सेज की किस्मत अभी नही बदलने वाली।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments