किच्छा। हल्द्वानी मार्ग पर एक पेड़ से लटके मिले शव को लेकर एक के बाद एक खुलासे होने से पुलिस के साथ ही आम आदमी भी हैरान है। पहले जब युवक का शव सुबह के समय जामुन के पेड़ से लटका मिला तो लोगों ने माना कि किसी युवक ने तनाव में आकर आत्म हत्या कर ली होगी लेकिन कुछ ही देर मं पता चला कि मृतक अपने दो साल के भान्जे को लेकर घूमने के लिए रविवार की सुबह ही रूद्रपुर से निकला था। पुलिस को मृतक के शव के आसपास कोई बच्चा नहीं मिला। लेकिन अब इस मामल में शाम तक नया खुलासा हो गया। मृतक की बहन ने मौके पर पुलिस को बताया कि रविवार की दोपहर मृतक अरुण कुमार ने उसे फोन करके बताया था कि उसने भान्जे की हत्या कर दी है और अब खुद आत्महत्या करने जा रहा है। बहन ने इसे मजाक समझ कर टाल दिया लेकिन जब शाम तक वह भान्जे धीरज उर्फ लल्ला को लेकर वापस नहीं लौटा तो बहन नीरज देवी ने परिजनों को उसके फोन की जानकारी दी। वे लोग रात भर अरूण और लल्ला की तलाश करते रहे और सुबह किच्छा के पास हल्द्वानी रोड पर एक पेड़ से लटका हुआ अनिल का शव मिला। शाम को इस मामले में मृतक अरूण के पिता अनिल सिंह ने एक और खुलासा कर दिया, उन्होंने बताया कि शनिवार अरूण ने उन्हें फोन करके कहा था कि वह उन्हें मारना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं कर सका इसलिए वह अब लल्ला को मारेगा।
अरूण के बारे में लगातार हो रहे खुलासे के बाद पुलिस भी अब मान रही है कि उसने बच्चे को मारकर कहीं छिपा दिया हो सकता है। पुलिस ने उसके आत्महत्या किए जाने वाली जगह पर अच्छी तरह से तलाश कर ली है लेकिन वहां लल्ला से जुड़ी कोई चीज नहीं मिल सकी है। बच्चा दो दिन से कहा है इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। अब परिजन बता रहे हैं कि अरुण मानसिक रूप से कमजोर था। लेकिन वह अपने भान्जे को बहुत प्यार करता था। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह किसी को नहीं पता।
हम आपको बता दें कि अरूण मूलत: शाहजहांपुर के निगोही गांव का रहने वाला था लेकिन काफी समय से उसका परिवार रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में रह रहा था।
इस नवरात्र पर कीजिए कुमाऊं की देवियों के दर्शन सीएनई के साथ