Breaking NewsCNE SpecialUdham Singh NagarUttarakhand

ब्रेकिंग किच्छा: तो क्या पिता को न मार पाने के कारण आत्महत्या से पहले अरूण ने मार डाला था दो साल का भान्जा!

किच्छा। हल्द्वानी मार्ग पर एक पेड़ से लटके मिले शव को लेकर एक के बाद एक खुलासे होने से पुलिस के साथ ही आम आदमी भी हैरान है। पहले जब युवक का शव सुबह के समय जामुन के पेड़ से लटका मिला तो लोगों ने माना कि किसी युवक ने तनाव में आकर आत्म हत्या कर ली होगी लेकिन कुछ ही देर मं पता चला कि मृतक अपने दो साल के भान्जे को लेकर घूमने के लिए रविवार की सुबह ही रूद्रपुर से निकला था। पुलिस को मृतक के शव के आसपास कोई बच्चा नहीं मिला। लेकिन अब इस मामल में शाम तक नया खुलासा हो गया। मृतक की बहन ने मौके पर पुलिस को बताया कि रविवार की दोपहर मृतक अरुण कुमार ने उसे फोन करके बताया था कि उसने भान्जे की हत्या कर दी है और अब खुद आत्महत्या करने जा रहा है। बहन ने इसे मजाक समझ कर टाल दिया लेकिन जब शाम तक वह भान्जे धीरज उर्फ लल्ला को लेकर वापस नहीं लौटा तो बहन नीरज देवी ने परिजनों को उसके फोन की जानकारी दी। वे लोग रात भर अरूण और लल्ला की तलाश करते रहे और सुबह किच्छा के पास हल्द्वानी रोड पर एक पेड़ से लटका हुआ अनिल का शव मिला। शाम को इस मामले में मृतक अरूण के पिता अनिल सिंह ने एक और खुलासा कर दिया, उन्होंने बताया कि शनिवार अरूण ने उन्हें फोन करके कहा था कि वह उन्हें मारना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं कर सका इसलिए वह अब लल्ला को मारेगा।

किच्छा ब्रेकिंग : दो साल के भान्जे के साथ निकला था युवक, दिन में मिली थी पेड़ से लटकी लाश, बच्चे का कोई सुराग नहीं

अरूण के बारे में लगातार हो रहे खुलासे के बाद पुलिस भी अब मान रही है कि उसने बच्चे को मारकर कहीं छिपा दिया हो सकता है। पुलिस ने उसके आत्महत्या किए जाने वाली जगह पर अच्छी तरह से तलाश कर ली है लेकिन वहां लल्ला से जुड़ी कोई चीज नहीं मिल सकी है। बच्चा दो दिन से कहा है इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। अब परिजन बता रहे हैं कि अरुण मानसिक रूप से कमजोर था। लेकिन वह अपने भान्जे को बहुत प्यार करता था। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह किसी को नहीं पता।
हम आपको बता दें कि अरूण मूलत: शाहजहांपुर के निगोही गांव का रहने वाला था लेकिन काफी समय से उसका परिवार रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में रह रहा था।

इस नवरात्र पर कीजिए कुमाऊं की देवियों के दर्शन सीएनई के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती